आर्यन ख़ान ड्रग्स केस: आर्थर रोड जेल को सबसे ख़तरनाक जेल क्यों कहा जाता है?
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान जिस जेल की चहारदीवारी में तीन हफ़्ते से अधिक बंद रहे वो आर्थर रोड जेल एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है.
ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन को इसी महीने की शुरुआत में गिरफ़्तार किया था. उसके बाद से वे उन्हें उसी आर्थर रोड जेल में रखा गया, जहाँ कई कुख्यात गुंडे, शार्पशूटर्स, मकोका के तहत गिरफ़्तार अपराधी इत्यादि अपनी सज़ा काट रहे हैं.
कई फ़िल्मस्टारों, अंडरवर्ल्ड डॉन, राजनेताओं, उद्योगपतियों, आईपीएस अधिकारी जैसे कई मशहूर लोग इस जेल की हवा खा चुके हैं. इन हाइप्रोफ़ाइल क़ैदियों की वजह से ही यह जेल ख़बरों में बनी रहती है.
इसे देश के सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है. 26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब का नाम भी इस जेल से जुड़ा है.
आख़िर क्या है इस जेल की वो ख़ासियत जो इसे सबसे सुरक्षित जेलों में से एक बनाती है?
कब बना था आर्थर रोड जेल
1842 से 1846 तक बॉम्बे (अब मुंबई) के गवर्नर रहे सर जॉर्ज आर्थर के नाम पर इस जेल का नाम रखा गया है. इसे ब्रिटिश शासन काल के दौरान 1925-26 में बनाया गया था.
जब इसका निर्माण हुआ तो यह दो एकड़ ज़मीन पर बनाया गया था. लेकिन लगातार क़ैदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए बैरक बनाए जाते रहे और इस तरह आज जेल परिसर छह एकड़ ज़मीन तक पसर गया है. यह मुंबई की सबसे बड़ी जेल है.
सेंट्रल जेल बनाने के लिए इसे 1994 में अपग्रेड किया गया था और वर्तमान आधिकारिक नाम 'मुंबई मध्यवर्ती कारागृह' दिया गया था. लेकिन पुलिस, अदालतों और आम जनता के बीच अभी भी इसे आर्थर रोड जेल के नाम से बेहतर जाना जाता है.
आर्थर रोड जेल के इतिहास के बारे में एबीपी न्यूज़ के क्राइम रिपोर्टर जितेंद्र दीक्षित कहते हैं, "आर्थर रोड जेल का असली नाम मुंबई सेंट्रल जेल है. लेकिन आर्थर रोड पर होने के कारण इसे आम तौर पर आर्थर रोड जेल के नाम से ही जाना जाता है."
यह जेल शहर के पश्चिम में महालक्ष्मी और मध्य के चिंचपोकली स्टेशन से 10 मिनट की दूरी पर है.
देश की सबसे ख़तरनाक जेल
आर्थर रोड जेल में अंडर ट्रायल क़ैदी रखे जाते हैं. जितेंद्र दीक्षित कहते हैं, "आर्थर रोड जेल को देश की सबसे ख़तरनाक जेलों में से एक माना जाता है."
इसका कारण यह है कि यहाँ संगीन अपराध के कई अभियुक्तों, यहां तक कि अंडरवर्ल्ड से जुड़े अभियुक्तों को भी रखा गया है.
12 मार्च 1993 को हुए मुंबई बम धमाकों के अभियुक्तों, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, छोटा राजन और अरुण गवली के शार्प शूटर अभी भी इस जेल में ही क़ैद हैं
https://www.jigwe.in/
https://businesslistingplus.
https://www.plexusmd.com/md/
http://kiredu.ru/UserProfile/
https://id.pr-cy.ru/user/
https://www.tuugo.us/
http://git.skateh.ru/
http://nabchelny.ru/user/74863
https://www.restoclub.ru/user/
https://torgi.gov.ru/forum/
https://omoimot.ru/bikes/5989/
https://omoimot.ru/journal/
https://ko-fi.com/post/
https://omoimot.ru/users/
https://www.atoallinks.com/
https://www.atoallinks.com/
https://hulafrog.com/islip-ny/
https://www.solveigmm.com/
https://www.solveigmm.com/
https://www.northamericanprep.
https://ijn.com.my/
https://infogram.com/
https://infogram.com/
https://www.styleweekly.com/
https://www.genglobal.org/
https://www.vevolution.com/
https://aipb.org/community/
https://agricultura.gob.do/
https://formation.ifdd.
https://www.redbulltheater.
http://www.eearegulations.co.
https://magnitt.com/people/
https://www.berlinraceway.com/
https://www.thehamlet-village.
https://gamebuino.com/@
https://www.disentis.fun/
https://www.thehillacademy.
https://jobs.fpsa.org/author/
https://www.transifex.com/
https://www.faithinplace.org/
https://www.skola.co.uk/
https://www.theiridium.com/
https://www.sostronk.com/user/
https://www.
Comments
Post a Comment