Posts

Showing posts from November, 2021

COP26: पीएम मोदी का जलवायु परिवर्तन पर 'बड़ा' एलान- भारत 2070 तक हासिल कर लेगा नेट ज़ीरो लक्ष्य

  भारत ने कहा है कि वो वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट ज़ीरो करने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा. हालाँकि, ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में देशों से अपेक्षा की जा रही थी कि वो इस लक्ष्य को 2050 तक पूरा कर लें. मगर इसके बावजूद सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री के इस संकल्प को बड़ी बात माना जा रहा है क्योंकि भारत ने पहली बार नेट ज़ीरो के लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित बात की है. नेट ज़ीरो का मतलब होता है कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को पूरी तरह से ख़त्म कर देना जिससे कि धरती के वायुमंडल को गर्म करनेवाली ग्रीनहाउस गैसों में इस वजह से और वृद्धि नहीं हो पाएगी. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश है, पहले नंबर पर चीन है, फिर अमेरिका. यूरोपीय संघ को एक साथ लेने पर भारत की गिनती चौथे नंबर पर होती है. लेकिन, जनसंख्या के हिसाब से भारत का प्रति व्यक्ति उत्सर्जन दुनिया के अमीर देशों के मुक़ाबले काफ़ी कम है. वर्ष 2019 में भारत ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1.9 टन उत्सर्जन किया था. वहीं इस वर्ष अमेरिका के लिए ये आँकड़ा 15.5 टन और रूस के लिए 12.5 टन था. चीन ने वर्ष 2060 तक...

हसन अली से टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में वेड का कैच छूटना पाकिस्तान की हार का टर्निंग पॉइन्ट क्यों नहीं था?

  साल 2015 के विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वहाब रियाज़ का वह ऐतिहासिक स्पेल अभी भी कई लोगों के दिमाग़ में ताज़ा है, जब वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के लिए एक बुरा सपना बने हुए थे और आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी डरी हुई थी. और फिर अचानक राहत अली ने वॉटसन का कैच छोड़ दिया. इसके बाद वॉटसन ही दोनों पारियों के बीच का अंतर साबित हुए. बड़े इवेंट के हाई प्रेशर मैचों में एक-एक गेंद क़ीमती होती है. हर शॉट अहम होता है. हर फ़ील्ड मूवमेंट मायने रखता है. लेकिन पूरे मैच के नतीजे की ज़िम्मेदारी एक कैच पर रख देना समझदारी नहीं है.क्रिकेट का पारंपरिक मुहावरा 'कैचेज़ विन मैचेज़' अपनी जगह ठीक है, लेकिन अगर इस पूरे मैच को इस मुहावरे के आधार पर आंका जाता है, तो फिर सैद्धांतिक रूप से यहाँ पाकिस्तान के बजाय ऑस्ट्रेलिया हारने का हक़दार होता, जिन्होंने एक नहीं, बल्कि तीन कैच छोड़े. नाइट मैचों में फ़ील्डिंग के दौरान टैलेंट के अलावा और भी कई चीज़ें शामिल होती हैं. फ़ील्डर की पोज़िशन, गेंद का लूप और गेंद की गति से भी ज़्यादा अहम होता है कि फ़ील्ड की लाइट फ़ील्डर के प्वाइंट ऑफ़ व्...

जब कंगना ने बताया भारत की आज़ादी का नया साल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्विटर पर नहीं है. इंस्टाग्राम और कू ऐप पर हैं. इसी साल पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा पर ट्वीट की वजह से उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. फिर भी ट्विटर पर ज़्यादा ट्रेंड करती है. फिर भी ट्विटर पर ज़्यादा ट्रेंड करती है. अब सोशल मीडिया पर चर्चा के लिए उनकी फ़िल्म का रिलीज़, उसकी टाइमिंग ये सब मायने नहीं रखते. आजकल देशभक्त कहलाना पसंद करती हैं. दो दिन पहले ही उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया था. उस दिन भी सोशल मीडिया पर छाई थी. आज एक बार फिर सुख़िर्यों में है. लेकिन हर बार की तरह किसी फ़िल्म में अदाकारी के लिए नहीं बल्कि अपने उस नए बयान के लिए जिसमें उन्होंने भारत की आज़ादी का नया साल 2014 बताया है. https://www.heritagenet.org/ profile/sofiyaward/profile https://www. gamerangersinternational.org/ profile/sofiyaward/profile https://www.formosawinery.com/ profile/sofiyaward/profile https://www.thearcect.org/ profile/sofiyaward/profile https://www.citywinery.com.au/ profile/sofiyaward/profile https://www.addifab.com/ profile/sofiyaward/profile https:...